Newsnation धर्मांतरणजेहाद #Dharmantranjehad को लेकर सबसे बड़ा खुलासा कर रहा है. जिसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. आपके सामने आज मौलाना साद गैंग बेनकाब होगी. राजस्थान के अलवर जिले के बड़ौदा मेव थाना इलाके में एक दलित परिवार के धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. भयाड़ी गांव में रहने वाले एक परिवार का आरोप है कि दलित जिस धर्म में शामिल हुआ था, वहां उसके ऊपर दथित अत्याचार के बाद उसने दोबारा से हिंदू धर्म अपना लिया. परिवार ने अब कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है. परिवार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है.
#Dharmantranjehad #Conversion #Maulanasaadgang #Convirsionjihad