आज की तारीख़ (7 नवंबर) रूसी क्रांति की 103 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जाता है।
जब वामपंथी क्रांतिकारी व्लादिमीर लेनिन के नेतृत्व में बोल्शेविकों ने राजशाही को उखाड़ फेंका और बाद में सोवियत संघ की स्थापना की।
आइए नज़र डालते हैं गोन्यूज़ इंडिया की इस ख़ास पेशकश पर और नज़र डालते हैं की लेनिन ने तब क्या किया जब उन्होंने सत्ता पर क़ब्ज़ा किया।