अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनावों में मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हार के नजदीक पहुंचने के बाद पर्यावरण ऐक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग ने उन पर तंज कसा है। दरअसल, स्वीडन की ऐक्टिविस्ट ग्रेटा ने ट्रंप को करीब एक साल पुराने उनके एक ट्वीट का जवाब दिया है। तब पर्यावरण के मुद्दे पर संवेदनशीलता को लेकर ट्रंप ने ग्रेटा को मजे करने को कहा था। अब ग्रेटा ने उनको कहा है कि मजे करिए।