In view of the increasing cases of Corona virus in the country, once again the fear of increasing the infection of Corona is started. Corona cases have increased in recent days in some states of North India including Delhi and due to that new cases are coming up again every day, according to data released by the Union Health Ministry on Saturday morning In 24 hours, more than 50 thousand cases of corona virus have been reported across the country.
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामले देखते हुए एक बार फिर से कोरोना के संक्रमण के बढ़ने का डर सताने लगा है। दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ राज्यों में हाल के दिनों में कोरोना के मामलों मे बढ़ोतरी हुई है और उस वजह से रोजाना आने वाले नए केस में फिर से बढ़ोतरी हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से शनिवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 50 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
#Coronavirus #Covid19