लड़के की चाह में पिता ने नन्ही परी में छोड़ा अस्पताल में, ढूंढ रही परिवार
#ladki hone ka dard #Jhel rahi #58 din ki masoom
दुनिया जब आज 21वीं सदी में है और बेटियां बेटों से आगे निकल कर हर क्षेत्र में अपनी शक्ति का लोहा मनवा रही है तो वही कन्नौज में एक "परी" बेटी होने का दंश झेल रही है । 57 दिन पहले जिला अस्पताल में जन्म लेने के बाद पिता ने अस्पताल प्रसाशन पर बच्चा बदलने का आरोप लगाकर यह कहकर अपनाने से इंकार कर दिया था कि उनको बेटा हुआ था बेटी नही । जिसके बाद से मासूम "परी" को एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया था और डॉ व नर्स की टीम उसकी देखभाल कर रहे थे। आखिरकार 57 दिन बाद जब उसके अपनो ने नही अपनाया तो "परी" को लखनऊ बाल गृह भेज दिया गया। इस बीच "परी" को अपने से दूर जाते हुए देख उसकी देखभाल करने वाली स्टॉफ नर्स भावुक हो गई ।