Indian Premier League 2020 is done with its league stage, which had 56 games. Now, as the tournament has entered its playoffs stage – let’s see which batsmen have the most sixes and most boundary hits to their credit. Mumbai Indian batsman Kishan has been a consistent performer in this season of the cash-rich league and he has scored 483 runs in 12 innings which include 29 sixes and 4 fifties. Mumbai Indians swashbuckling all-rounder Hardik Pandya has been in superb form as he has 25 sixes to his name.
आईपीएल 2020 को नया सिक्सर किंग मिल गया है. जी हाँ, संजू सैमसन को पछाड़कर ईशान किशन ने उनकी जगह ले ली है. इशान किशन अब सबसे ज्यादा छक्का मारने के मामले में पहले पायदान पर आ गए हैं. दूसरे नम्बर पर खिसक कर संजू सैमसन चले गए हैं. गौरतलब है कि इशान किशन का प्रदर्शन इस बार आईपीएल में शानदार रहा है. लगातार रन बना रहे हैं. महज 12 आईपीएल पारियों में इस बल्लेबाज ने लगभग 54 के एवरेज से 483 रन बनाए हैं. इस दौरान चार अर्धशतक भी मुंबई इंडियंस के इस बल्लेबाज ने लगाए हैं. जबकि सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में चौथे स्थान पर ईशान किशन काबिज है.
#IPL2020 #IshanKishan #SanjuSamson