Ahoi Ashtami 2020: कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी व्रत रखने का विधान है। यह व्रत माताएं अपनी संतान की रक्षा और उनकी दीर्घायु की कामना के लिए रखती हैं। कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की करवा चौथ के बाद अष्टमी को यह व्रत रखा जाता है। इस व्रत में अहोई माता के साथ भगवान शिव और पार्वती की भी पूजा की जाती है। इस दिन माताएं दिनभर निर्जला व्र रखती हैं और रात को तारों को देखकर व्रत खोलती हैं। इस दिन किसी भी प्रकार की नुकीली चीज का बिल्कुल भी नहीं किया जाता, न ही किसी जीव को नुकसान पहुंचाते हैं। जानिए पूरी कथा महागुरु गौरव मित्तल के साथ
#AhioAstami #AhoiAshtami2020 #अहोईअष्टमी