इंदौर। तकनीक के इस युग में सेल्फी खींचने का शौक जानलेवा बनता जा रहा है। इस शौक के चक्कर में एक के बाद एक हादसे हो रहे हैं और लोगों को जिंदगी गंवानी पड़ रही है। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में भी कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है। यहां इंदौर शहर से तकरीबन 35 किमी दूर एक महिला को सेल्फी के चक्कर में जान से हाथ धोना पड़ गया।