अब शो और भी मज़ेदार होने वाला है क्युकी घर में एक नए सदस्य की एंट्री हो चुकी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं अली गोनी (Aly Goni) की। अली गोनी के घर में आने से जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) काफी खुश हैं। वहीं घर में एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) के बीच जोरदार झगड़ा भी देखने को मिलता है।