KL Rahul wishes happy birthday to Girlfriend Athiya Shetty on Instagram | वनइंडिया हिंदी

Views 22.1K

KL Rahul took to Instagram to wish Bollywood actor Athiya Shetty on her 28th birthday on Thursday. "Happy birthday mad child," he wrote on Instagram, along with a cute selfie of the two of them. The two of them are rumoured to be dating, and often feature on each other's social media. Athiya Shetty had wished the Kings XI Punjab captain on his birthday, calling him "my person". KL Rahul is in the United Arab Emirates currently, for the ongoing edition of the Indian Premier League.

अब तो दुनिया को पता चल गया है कि केएल राहुल किसको डेट कर रहे हैं. अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको बता देते हैं. आथिया शेट्टी, बॉलीवुड अभिनेत्री. और एक्टर सुनील शेट्टी की बेटी. केएल राहुल और आथिया शेट्टी की लिंक अप की खबरें आती रही है. पर कभी भी इस कपल ने पब्लिकली स्वीकार नहीं किया कि वो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. पर कहते हैं न इश्क छिपाए नहीं छिपता गुरु. तो वही हुआ. सोशल मिडिया पर एक दूसरे की तस्वीरों पर कमेन्ट करने लगे. लोगों को बस चिंगारी यहीं से मिल गयी. और इस कमेन्ट ने उस चिंगारी को हवा देने का काम भी किया. अब पता चल गया है कि आथिया शेट्टी के साथ रिलेशनशिप में हैं केएल राहुल. और पिछले साल से ही केएल राहुल ऐक्ट्रेस आथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं.

#IPL2020 #KLRahul #AthiyaShetty

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS