नगर के बाजार हुए गुलजार, थाना प्रभारी ने संभाला मोर्चा। पुलिस बल के साथ नगर में किया भ्रमण। मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी नगर में दीपावली के इस महापर्व को लेकर इन दिनों बाजार में काफी रौनक बढ़ी हुई ह। आसपास के ग्रामीण अंचल क्षेत्रों से हजारों की संख्या में ग्रामीण जन खरीदारी करने के लिए नगर में आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर नगर के मुख्य मार्ग पर लोगों द्वारा लापरवाही पूर्वक नगर के मुख्य मार्ग के किनारे सहित बीच सड़क पर अपने-अपने वाहन खड़े कर खरीदारी करने चले जाते हैं। जिसको लेकर यातायात बाधित होता है और बाहर से आने वाले ग्रामीण जन सहित स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके चलते कई बार जाम जैसी स्थिति बन जाती है।