आश्रम के महंत ने दर्ज कराया चौथ बसूली का मुकदमा

Patrika 2020-11-05

Views 37

आश्रम के महंत ने दर्ज कराया चौथ बसूली का मुकदमा
#Aasram ke mahant #darz karwaya mukadama
मथुरा। गिरिराज परिक्रमा मार्ग के समीप एक आश्रम पर कब्जा करने का प्रयास तथा महंत से चौथ बसूली मांगने का मामला प्रकाश में आया। गोवर्धन पुलिस ने आश्रम स्वामी महंत की तहरीर पर चौथ बसूली, गाली गलौज कर जानसे मारने की धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर आश्रम पर दो पुलिस कर्मियों को सुरक्षा में तैनात कर दिया है । गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग स्थित रघुलीला आश्रम के निकट नारायण दास रोटी वाले बाबा का किशोरी धाम आश्रम है। नारायण दास का आरोप है कि आश्रम पर सुमेर सिंह नामक व्यक्ति विगत तीन माह से लगातार परेशान करता चला आ रहा है। नारायण दास ने बताया कि कई बार डायल 112 पर सूचना देने के बाद थाने में तहरीर दी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS