सस्ता आलू-प्याज खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, प्रशासन ने दी हरी झंडी

Patrika 2020-11-05

Views 2

सस्ता आलू-प्याज खरीदने के लिए टूट पड़े लोग, प्रशासन ने दी हरी झंडी
#Sasta aloo payaz #Toot pade log #Prasasan ki hari jhandi
मिर्ज़ापुर- बढ़ती आलू और प्याज की कीमतों के कारण जिला प्रशासन की तरफ से सस्ती दर पर आलू और प्याज बेचने के लिए वैन चलवाया है।सस्ती आलू-प्याज खरीदने के लिए टूट पड़े लोग।
जनपद में आसमान छूती आलू और प्याज की कीमत से राहत दिलाने के लिए आज जिला प्रशासन ने सरकारी दर पर सस्ती आलू और प्याज लोगो को मुहैया करवाने के लिए शहर में आलू-प्याज बेचने के लिए वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।इस वैन के माध्यम से लोगो को सरकारी दर पर कम मूल्य पर आलू व प्याज की बिक्री की जाएगी।इस वैन में लोगो को 40 रूपया किलो प्याज और 25 रूपया किलो आलू उपलब्ध करवाया जाएगा।वही जैसे ही यह वैन शहर में पहुची लोग वैन पर से सस्ती आलू और प्याज खरीदने के लिए लोग टूट पड़े।वैन के पास खरीद के लिए अफरातफरी मची हुई थी।वैन से आलू और प्याज की खरीद करने आये राधे कुमार का कहना है।बाजार मूल्य से यहां काफी सस्ती है।इस लिए लोगो की भीड़ लगी है।वही डीएम सुशील पटेल के मुताबिक एक परिवार को दो किलो आलू और प्याज खरीदने की अनुमति दी गयी है।डीएम का कहना है कि किसी भी तरीके की जमाखोरी को रोकने के लिए अधिकारियों को लगाया गया है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS