प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा एक बार फिर कर्ज लिए जाने पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है। पटवारी का कहना है कि प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर बाशिंदे को 34 हजार रुपए का कर्जदार बना दिया है। वहीं प्रदेश के बजट की 15% राशि कर्ज के ब्याज के रूप में सरकार द्वारा दिए जाने के बाद भी जीतू पटवारी ने कही है। पटवारी का कहना है कि प्रदेश सरकार अब तक 2 लाख 5 हजार 989 करोड़ से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है। बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार द्वारा एक बार फिर 1 हजार करोड़ रुपए का कर्ज लिया गया है। पटवारी का कहना है कि कोरोना की वजह से प्रदेश में पहले ही आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। 7 माह के कार्यकाल में प्रदेश सरकार द्वारा 9 वी बार कर्ज लिए जाने पर पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लिया है। पटवारी ने कहा कि चुनाव के दौरान दोनों ही पार्टियों ने अपनी अपनी बातें रखी, अब जो जनादेश आएगा, वह हमें मंजूर होगा। प्रदेश के युवा बेरोजगारों का ज़िक्र करते हुए पटवारी ने कहा कि बच्चे को मुश्किलों से पढ़ाने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिलने पर माता-पिता की मानसिक स्थिति खराब हो रही है।