corona mutation danger: कोरोना वायरस के म्यूटेशन का कहर | नए स्ट्रेन से फैले 85 फीसदी मामले | covid

Patrika 2020-11-05

Views 36

कोरोना वायरस के म्यूटेशन यानी रूप बदलने की प्रवृत्ति को वैज्ञानिक शुरू से ही खतरनाक बताते आ रहे हैं। अब एक बार फिर कोरोना वायरस के म्यूटेशन को दुनियाभर में बढ़ते संक्रमण का कारण बताया जा रहा है। अमरीका में हुए एक नए अध्ययन के मुताबिक, कोरोना के म्यूटेशन से तैयार होने वाला वायरस अब हावी हो रहा है। टेक्सास के अस्पताल में भर्ती हुए पांच हजार मरीजों पर किए गए अध्ययन में बताया गया है कि ज्यादातर नए मामलों के लिए कोरोना का बदला रूप यानी D614G स्ट्रेन जिम्मेदार है। बीते अगस्त  में मलयेशिया में भी यह स्ट्रेन पाया गया था, जिसके बारे में कहा जा रहा था कि यह 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। अध्ययनकर्ताओं का कहना है कोरोना वायरस का नया रूप मूल वायरस से अधिक संक्रामक है। इस अध्ययन के दौरान शोधकर्ताओं ने पांच हजार कोरोना मामलों के लिए जिम्मेदार वायरस के स्ट्रेन का विश्लेषण किया, तो यह जानकारी सामने आई है। बता दें कि सबसे पहले यूरोप में कोरोना वायरस के D614G स्ट्रेन फैलने की जानकारी सामने आई थी।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS