सुवासरा तहसील के रुणीजा में लगातार अतिक्रमण होने से विवाद परिस्थिति हर बार देखने को मिलती हैं। आए दिन रुणीजा में शासकीय जमीन पर कब्जा-अतिक्रमण को लेकर विवाद के मामले सामने आते हैं। आज एक और मामला है जिसमें अवैध अतिक्रमण हो रही थी जिसे लेकर वहां की जनता परेशान होकर आज रोड पर उतरी और अतिक्रमण को रुकवाया। प्रशासन भी वहां पर मूकदर्शक बना हुआ है क्योंकि अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई अतिक्रमण माफिया पर नहीं की गई।