Pakistan captain Babar Azam showcased a dominant performance in the three-match ODI series against Zimbabwe. Azam scored 221 runs in the series in 3 games including a sensational knock of 125 in the 2nd ODI. Because of his batting efforts, the batsman gained 8 points to reach a total of 837 points. While Babar remained at the third position in the rankings behind Virat Kohli (871) and Rohit Sharma (855), he managed to close the gap with the two Indian stars.
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज को पाकिस्तान ने 2-1 से जीत लिया। इसी वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने आइसीसी वनडे रैंकिंग जारी कर दी है। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजी रैंकिंग के मामले में भारतीय जोड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के काफी करीब आ गए हैं, जबकि तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने करियर की बेस्ट रैंकिंग हासिल कर ली है।
#ICCODIRankings #ViratKohli #BabarAzam