महिला कांस्टेबल बनी मोमबत्ती बेचने वाली, करीब 90 परिवार हुए प्रेरित
#Mahila constable bani #Mombati bechnewali
बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी का एक अनोखा कार्य सामने आया है जिसकी प्रशंसा चारों तरफ हो रही है आपको बता दें कि बाराबंकी की रामनगर थाना क्षेत्र के चैन पुरवा गांव में गांव कि अधिकतर महिलाएं अवैध शराब बनाने के काम में लगी हुई थी। यह बात बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी को पता चली जिस पर बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक डॉ अरविंद चतुर्वेदी व उनकी पत्नी उस गांव में पहुंचकर महिलाओं के साथ बैठक कर चौपाल लगाई।