There is a claim being made on a WhatsApp forward that Coronavirus is a bacterial and can be cured with Aspirin. It is claimed that it is not a virus and a bacteria that is causing death. It leads to formation of blood clots and results in the death of the patient. Further, it says that Germany has defeated COVID-19. And the way to deal with it is to take antibiotics. First of all Asprin, the viral forward also claims.Watch video,
सोशल मीडिया पर एक मैसेज काफी वायरल है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोरोना वायरस एक बैक्टीरिया है और इसे एस्पिरिन नाम की दवा से ठीक किया जा सकता है. इस पोस्ट में ये भी कहा जा रहा है कि ये कोई वायरस नहीं बल्कि बैक्टीरिया है, जिससे मौत तक हो सकती है. इसमें ये भी कहा जा रहा है कि जर्मनी ने कोविड-19 को हरा दिया है. और इससे निपटने का तरीका एंटीबायोटिक्स लेना ही है. जिसमें सबसे पहले एस्पिरिन लेनी होती है. जानिए क्या है सच?
#FactCheck #AspirinMedicine #CoronaPatients