David Warner's Sunrisers Hyderabad will face table-toppers Mumbai Indians in a must-win affair to seal their spot in the playoffs in the ongoing IPL 2020 campaign on Tuesday. While the Rohit Sharma-led side have already qualified for the playoffs and will face Delhi Capitals in the first qualifier on Thursday, David Warner’s Orange Army still have a lot to play for.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 के 56वें और अंतिम लीग मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने है, ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मस्ट विन मैच है, क्युकी अगर आज हैदराबाद मैच हार जाती है तो प्लेऑफ की रेस से टीम बाहर हो जायेगी और कोलकाता नाइट राइडर्स इस साल प्लेऑफ खेलने क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन जायेगी। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई पहले ही प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, मुंबई के 13 मैचों में 18 अंक है और अंक तालिका में टॉप पर है जबकि हैदराबाद के इतने ही मैचों में 12 अंक है। हैदराबाद ने अपने पिछले दो मैचों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। तो वही मुंबई इंडियंस ने पिछले कुछ मैचों में नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में भी काफी शानदार खेल दिखाया है और अपने पिछले मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को इकतरफा अंदाज़ से हराया था।
#IPL2020 #SRHvsMI #MI