कांधला थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में एक अंधा सांड गांव के हीं एक किसान के खेत में बने चालीस फिट गहरे कुएं में गिर गया। मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को दी। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने सांड को रस्से बांधकर ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकाला। थाना क्षेत्र के गांव खंद्रावली में मंगलवार को अंधा सांड घुमता हुआ गांव के हीं एक किसान हनीफ के खेत में पहुंच गया। जहां सांड खेत में बने चालीस फिट गहरे कुएं में गिर गया। सांड के कुएं में गिरने की सूचना पर मौके पर सैंकड़ों लोग जमा हो गए। मामले की सूचना रिटायर्ड फौजी ईश्वर सिंह ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को देने के साथ हीं पुलिस अधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। सूचना पर पुलिस और चिकित्सकों की टीम भी मौके पर पहुंच गई। गांव के हीं दो युवकों को कुएं में उतारा गया। दोनों युवकों ने कुएं में उतरकर सांड को रस्सों से बांध दिया, और ऊपर आ गए। ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की मदद से सांड को कुएं से बाहर निकाला। सांड के कुएं से बाहर निकलने पर चिकित्सकों की टीम ने सांड का उपचार किया।