कबड्डी खिलाड़ी निकाला था ऐसी घटना करने, पुलिस ने रोका को कर दी फायरिग
#kabbadi #player #aisi ghatna #Police par fyring
स्टेट लेवल का कबड्डी खिलाड़ी निकाला था दुश्मनों की हत्या करने पुलिस ने रोका को कर दी ताबड़तोड़ फायरिग
फायरिंग से मुबारकपुर रोडवेज क्षेत्र में मची अफरातफरी, बाल-बाल बचे थानेदार
पुलिस ने आरोपी के पास से बरामद किया अवैध पिस्टल, कारतूस व दो मोबाइल बरामद
आजमगढ़। कबड्डी के स्टेट लेबल खिलाड़ी मंगलवार को पिस्टल लेकर अपने विरोधियों की हत्या करने निकल गया। इसकी भनक पुलिस को लगी तो उसने आरोपी को मुबारकपुर रोडवेज के पास रोकने का प्रयास किया लेकिन खिलाड़ी पर मानों जुनून सवार था। उसने पुलिस पर ही ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। खिलाड़ी ने एक दो नही बल्कि आठ राउंड फायरिंग की। इससे पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गयी। वहीं थानेदार फायरिंग में बाल बाल बच गए। पुलिस ने किसी तरह खिलाड़ी को घेरेबंदी कर दबोच लिया। उसके पास से पिस्टल, कारतूस व दो मोबाइल सेट बरामद किये हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।