Baba ka Dhaba वाले बाबा से ठगी? YouTuber Gaurav Wasan पर लगाया आरोप | वनइंडिया हिंदी

Views 2

The owner of Delhi eatery Baba Ka Dhaba Kanta Prasad on Monday accused YouTuber-Instagram influencer Gaurav Wasan, who shot their video in October, of misappropriation of funds. Prasad said that Gaurav had betrayed the couple and gave an amount of only Rs two lakh.

कुछ हफ्ते पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली के मालवीय नगर स्थित बाबा का ढाबा का वीडियो खूब वायरल हुआ था और देशभर से लोग बुजुर्ग दंपत्ति कांता प्रसाद और बादामी देवी की मदद के लिए सामने आए थे. अब ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने यूट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ पैसों के हेरफेर का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. बता दें कि गौरव ने ही बाबा का ढाबा का वीडियो शेयर किया था और लोगों से मदद की अपील की थी. कांता प्रसाद का कहना है कि यूट्यूबर गौरव वासन ने हमारे साथ विश्वासघात किया है. उन्होंने मदद की अपील के बाद अपना, अपनी बीवी और भाई का अकाउंट नंबर दिया. सभी पैसे उनके पास ही आए.

#BabaKaDhaba #GauravWasan #Fraud #OneindiaHindi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS