Karwa Chauth Sargi Time 2020: करवा चौथ में सरगी खाने का सही समय | Boldsky

Boldsky 2020-11-03

Views 57

On November 4, Suhagin women will observe the fast of Karwa Chauth for the longevity of the husband. After being hungry thirsty throughout the day, Sanj-Sanvarkar in the evening will break the fast by offering moon to the moon after seeing the husband's face with a strainer after seeing the moon. There is a tradition of eating sargi in the morning fast i.e. before sunrise during the fast of Karwa Chauth.On November 4 this year, the Brahma Muhurta is from 4.51 am to 5.43 pm. All the women who are thinking about eating sargi should eat sargi at this time.

हिंदू धर्म में सुहागिन महिलाओं को साल भर जिस व्रत का इंतजार होता है वह अब आ चुका है। 4 नवंबर को सुहागिन महिलाएं पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी। दिन भर भूखी-प्‍यासी रहने के बाद शाम को संज-संवरकर चांद का दीदार करने के बाद छलनी से पति का चेहरा देखने के बाद चांद को अर्घ्‍य देकर व्रत तोड़ेंगी। करवा चौथ के व्रत में सुबह के वक्‍त यानी सूर्योदय से पहले सरगी खाने की परंपरा है। सूर्योदय से पहले ब्रह्म मुहूर्त में सरगी खाने की परंपरा है। इस साल 4 नवंबर को ब्रह्म मुहूर्त सुबह 4 बजकर 51 मिनट से 5 बजकर 43 मिनट तक है। जो भी महिलाएं सरगी खाने के बारे में सोच रही हों वे इसी समय में सरगी खा लें।

#KarwaChauth2020 #KarwaChauthSargiTime2020

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS