लखनऊ के गोसाईंगंज के दाउदनगर बीडीसी विजय प्रकाश रावत (35) की गोली मारकर कर हत्या से मंगलवार सुबह सनसनी फैल गई। सुबह की सैर पर निकले बीडीसी का शव पूरनपुर गांव के पास मिला। घटना सुबह करीब छह बजे की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल पर दो खोखे व पड़ोसी गांव निवासी अधिवक्ता की स्कॉर्पियो पलटी मिली। ग्रामीणों के मुताबिक बीडीसी को पहले कार से टक्कर मारी गई फिर गोलियों से भूना। मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के पूरनपुर में हुई हत्या की इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।