शाजापुर कलेक्ट्रेट में आज एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें प्रार्थीगण एक साल से परेशान हो रहे है और कई बार कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, तहसीलदार और पटवारी के पास अपनी समस्या रख चुके है। लेकिन अभी तक प्रशासन के माथे पर जू तक नहीं रेंगी है। प्रार्थीगण ने बताया कि हमारे एक भाई ने दादाजी की जमीन पर बने सामुहिक कुए को अपने नाम करा लिया। कुए में पांच भाइयों का हिस्सा है। लेकिन एक भाई के पोते ने सांठगांठ करके अपने नाम से करवा लिया। पूरा मामला ग्राम पिपलिया नौलाया का है जो कि ग्राम पंचायत लसूड़िया जगमाल, तहसील मोहन बड़ोदिया में पड़ता है। ग्राम पंचायत की सांठगांठ से पहले से बने आधे पक्के कुए पर कपिलधारा योजना से फिरसे बनवाया ओर अपने नाम कराया साथ ही कपिल धारा योजना की मिलने वाली राशि लगभग 2 लाख 30 हजार भी अकेले ने निकाल ली ऐसा आरोप प्रार्थीगण ने लगाया है। मामले पर अन्य भाइयों ने उससे कई बार बात करना चाहा लेकिन जितेंद्र पिता रामचंद्र ने उन्हें धमकी दी।