IPL 2020 RCB vs DC: Delhi, Bangalore both look scramble in playoff race | Oneindia Sports

Views 17

Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore are locking horns today in the Match 55 of the Indian Premier League in Abu Dhabi. Both started off well in the T20 tournament to strengthen their playoff prospects but Delhi’s four and RCB’s three successive defeats now have disturbed their calculations.At stake is a top-two finish which provides a couple of attempts to make it to the final. The loser of today’s game could still end up making the play-offs but it will be then at the mercy of other teams.

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन के 55वें मुकाबले पर आज सबकी नजर रहेगी। टूर्नामेंट में टॉप पर रही दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें अबुधाबी में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए खेलेंगी। इस मैच में जिस टीम को जीत मिलेगी वह सीधा दूसरे स्थान पर पहुंच जाएगा जबकि हारने वाली टीम को मंगलवार होने वाले मुकाबले पर निर्भर करना होगा। 13वें सीजन की शानदार शुरुआत कर लगातार टॉप तीन में बने रहने वाली दिल्ली और बैंगलोर की टीमों के उपर अब टूर्नामेंट में बने रहने के लिए जंग होने वाली है। इस मुकाबले के बाद एक टीम तो पहले क्वालीफायर में जगह पक्की करेगी जबकि दूसरी टीम पर बाहर होने का खतरा मंडराएगा।

#IPL2020 #RCBvsDC #Playoffs

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS