With a target on one playoff spot, Delhi Capitals and Royal Challengers Bangalore are locking horns today in the Match 55 of the Indian Premier League in Abu Dhabi. Both started off well in the T20 tournament to strengthen their playoff prospects but Delhi’s four and RCB’s three successive defeats now have disturbed their calculations.
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 का रोमांच अपने चरम पर है। यूएई में खेले जा रहे टूर्नामेंट में लीग स्टेज के 54 मुकाबलों के बाद भी प्लेऑफ के लिए तीन टीमों की तलाश जारी है। रविवार को खेले गए दो मुकाबलों के बाद भी नॉकआउट स्टेज के लिए बाकी की तीन टीमों के नाम तय नहीं हो पाया है। लीग राउंड में सिर्फ दो मुकाबले खेले जाने बाकी हैं, लेकिन अब तक सिर्फ मुंबई इंडियंस ही प्लेऑफ में पहुंचने में कामयाब हो पाई है। चेन्नई सुपर किंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। दिल्ली, आरसीबी, कोलकाता और हैदराबाद वो चार टीमें हैं जो कि प्लेऑफ में बाकी तीन स्थानों की लड़ाई लड़ रही हैं।
#IPL2020 #Playoff #RCBvsDC