उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में युवती से रेप का मामला सामने आया है। शहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित नर्सिंग होम में काम करने वाली युवती ने कार सवार दो युवकों पर कार में बैठाकर रेप करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए इंसाफ की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि युवक उसके साथ पहले भी बदसलूकी करता था। उन्नाव पुलिस ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। आरोप है कि तहरीर में दो युवकों के नाम दिए गए हैं, जिसके बाद भी पुलिस ने एक युवक नाम पर मुकदमा दर्ज किया है।