On the day of Karwa Chauth (Karwa chauth 2020), women observe Nirjala fast for the long-term wishes of the husband and open their fast after seeing the moon at night. The fast of Karva Chauth will be observed on Wednesday, November 4, 2020 this year. This fast starts before sunrise which is kept till the moon comes out. During this fast, Sansa gives her daughter-in-law a sargi. Bahu starts his fast with this sargi. Karwa Chauth Pujan Vidhi.
करवा चौथ (Karwa chauth 2020) के दिन महिलाएं पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और रात में चांद देखने के बाद अपना व्रत खोलती हैं. करवा चौथ का व्रत इस साल बुधवार, 4 नवंबर 2020 को रखा जाएगा. ये व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है जिसे चांद निकलने तक रखा जाता है. इस व्रत में सांस अपनी बहू को सरगी देती है. इस सरगी को लेकर बहु अपने व्रत की शुरुआत करती हैं. आइए जानते हैं करवा चौथ की पूजन विधि ।
#KarwaChauth2020 #KarwaChauthPujaVidhi #KarwachauthPujanVidhi