जिला प्रशासन ने अवैध कब्जे को किया जमींदोज

Bulletin 2020-11-01

Views 2

उज्जैन: हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित मन्नत गार्डन हो या सांवराखेड़ी ब्रिज के पास लगी सरकारी जमीन, सभी दूर लोगों ने अवैध कब्जा कर उस पर मैरिज गार्डन बना लिये तो किसी ने मकान। सुबह एडीएम और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस की टीम ने अरबों रुपये कीमत की जमीन से अवैध कब्जे हटाने के साथ उन पर बने मकान, पशुओं के बाड़े आदि जमींदोज कर दिये| एडीएम नरेन्द्र सूर्यवंशी ने बताया कि हरिफाटक ब्रिज के पास स्थित मन्नत गार्डन की जमीन ताकायमी की थी| जिसे इब्राहिम अली को कारखाना संचालित करने के लिये शासन द्वारा दिया गया था। इब्राहिम अली ने कुल दो हेक्टेयर जमीन को निलोफर पति रसीद खां को बेच दिया और कुछ हिस्सा परिवार के लोगों में भी बांट दिया। वर्तमान में इस दो हेक्टेयर जमीन पर मैरीज गार्डन का निर्माण किया जा चुका है| इसका व्यवसायिक उपयोग हो रहा था, जबकि यहां संचालित होने वाला कारखाना वर्षों पहले ही बंद हो चुका है। इब्राहिम अली ताकायमी की भूमि के कागजों में हेरफेर कर जमीन को बेचा गया। वर्तमान में इस जमीन की वैल्यू 27 करोड़ से अधिक है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS