The playoff race for the ongoing edition of the Indian Premier League (IPL) became even more cluttered after Rajasthan Royals beat the Kings XI Punjab by seven wickets at the Sheikh Zayed Stadium on Friday. Following today’s result, Kings XI Punjab will be demoralised as their five-match winning run came to an end. Moreover, today’s loss will be a huge dent in their playoff chances. Though they still lie fourth on the points table, a first or second place finish is out of the question. powered by Rubicon Project Following their loss.
किंग्स इलेवन पंजाब को हार मिली. चेन्नई सुपर किंग्स ने किंग्स इलेवन पंजाब के प्लेऑफ़ में पहुँचने का सपना तोड़ दिया. 9 विकेटों से किंग्स इलेवन पंजाब को चेन्नई सुपर किंग्स ने हरा दिया. इस हारके साथ आईपीएल 2020 से किंग्स इलेवन पंजाब की विदाई भी हो गयी. इस मैच में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. पंजाब ने चेन्नई के सामने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 153 रन का स्कोर खड़ा किया. चेन्नई ने रितुराज गायकवाड की शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर 18.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया. इस हार के बाद केएल राहुल काफी निराश नजर आए. और निराशा मैच के बाद उनके बयान में भी दिखी.
#IPL2020 #KLRahul #KXIPvsCSK