KXIP vs CSK : Preity Zinta celebrates Deepak Hooda brilliant fifty against Chennai| वनइंडिया हिंदी

Views 4

A must-win game for Kings XI Punjab and the team have managed to post just 153/6 in their 20 overs against CSK. MS Dhoni’s men are playing just for pride as they’re out of the tournament but KXIP need a win tonight, which may not be the easiest task as their famed top order failed to see any major contributions, apart from Deepak Hooda who scored an unbeaten 62 to get them to a respectable target. It is the first time since his debut season in 2015 that Hooda has managed a half century in the IPL.

दीपक हूडा, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ इस बल्लेबाज ने समां बाँध दिया. गजब की बल्लेबाजी की और किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे को जोश से भर दिया. आखिरी सात ओवरों में दीपक हूडा की धमाकेदार बल्लेबाजी की वजह से पंजाब ने 76 रन बोर्ड पर लगा दिए. वरना यही स्कोर 120 तक भी रुक सकता था. अगर दीपक हूडा महज 30 गेंदों पर 62 रनों की पारी न खेलते तो. चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों को दीपक हूडा ने कूट डाला. अपनी पारी के दौरान पंजाब के इस शेर ने तीन चौके और चार छक्के लगाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 206 का रहा. दीपक हूडा इस मैच में छठे नम्बर पर बल्लेबाजी करने आए थे. इससे पहले सभी बल्लेबाज फ्लॉप हुए.

#IPL2020 #PreityZinta #KXIPvsCSK

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS