Hizbul Mujahideen operations chief Dr Saifullah has been killed in an encounter in Jammu and Kashmir in Srinagar by security forces on Sunday. Inspector-General of Police Kashmir Vijay Kumar told that Saifullah, the chief commander of terrorist organisation Hizbul Mujahideen has been killed while one militant associate has been apprehended alive in the encounter that took place in the Rangreth area
जम्मू कश्मीर में पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन में हिजबुल मुजाहिद्दीन के चीफ कमांडर सैफुल्ला को मार गिराया है. सैफुल्ला को रियाज नायकू के मारे जाने के बाद हिजबुल ने चीफ कमांडर बनाया था.जानकारी के मुताबिक सैफुल्ला को श्रीनगर जिले के रंगरेत इलाके में हुई मुठभेड़ में मार गिराया गया है. उसके एक साथी को सेना ने जीवित पकड़ने में सफलता पाई है. पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें
#HizbulMujahidden #ChiefCommanderSaifullah #Srinagar