एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया मॉक ड्रिल, नगर में निकाला फ्लैग मार्च

Patrika 2020-11-01

Views 4

एसपी ने पुलिस फोर्स के साथ किया मॉक ड्रिल, नगर में निकाला फ्लैग मार्च
#Sp ne police ke sathkiya #Mock Dreal #Nikala Flag march
3 दिन पहले सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन ने कोतवाली में पहुंचकर कोतवाली प्रभारी प्रेम वीर राणा पर निर्दोष लोगों को जेल भेजने तथा रिश्वतखोरी के आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया था। बाद में सीओ जितेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था। वहीं सपा विधायक ने शाम के समय अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी 2 नवंबर को जेल भरो आंदोलन की चेतावनी दे दी थी। वहीं सपा विधायक द्वारा प्रशासन से आर्यपुरी स्थित सेलर में 50 हजार लोगों के इकट्ठा होने तथा गिरफ्तारी देने की अनुमति मांगी थी। जिसको प्रशासन ने शांति व्यवस्था बिगड़ने की बात कहते हुए शनिवार की देर शाम खारिज कर दिया था। लेकिन इससे पूर्व सपा विधायक ने मोहल्ला आल दरमयान स्थित अपनी कोठी पर अपने समर्थकों की बैठक लेकर आगामी 2 नवंबर को कैराना थाने पर हजारों समर्थकों के साथ जेल भरो आंदोलन के तहत गिरफ्तारी देने की बात कही थी। वहीं सपा विधायक द्वारा पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ जेल भरो आंदोलन को देखते हुए रविवार को एसपी नित्यानंद राय व एडिशनल एसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव ने नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में थाना कैराना कांधला, झिंझाना, गढ़ी पुख़्ता व आदर्श मंडी की पुलिस फोर्स व पीएसी के जवानों के साथ मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान सिविल ड्रेस में कुछ पुलिसकर्मियों को दंगाइयों का रूप दिया गया तथा उन्होंने पुलिस की ओर ईट पत्थर बरसाने का रिहर्सल किया। जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले, बुलेट फायर व लाठियों से दंगाइयों को काबू किया। जिसमें भीड़ से निपटने के लिए पुलिस को विभिन्न तरीके के गुर सिखाए गए। साथ ही, रिहर्सल के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के भी तरीके बताए। जिसमें आंसू गैस के गोले, बुलेट फायर, डाई मार्कर ,12 बोर की गन आदि से पुलिस फोर्स को मॉक ड्रिल कराई गई। बाद में एसपी ने पीएसी और पुलिस फोर्स के साथ नगर के चौंक बाजार, ईदगाह रोड, घोस्साचुंगी आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च निकाला तथा लोगों से शांति व्यवस्था बनाये की अपील की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS