बैंड वादकों के चेहरे पर खुशी की लहर

Patrika 2020-11-01

Views 1

बैंड वादकों के चेहरे पर खुशी की लहर
#bandvadako ke #Chehre par khushi #Yah hai mamla
यूपी के फर्रुखाबाद जिले में कोविड-19 के चलते मार्च में लॉकडाउन घोषित किया गया था इसके चलते विवाह समारोह आदि कार्यक्रमों पर भी रोक लगा दी गई थी इससे बैंड बादलों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई थी।अनलॉक-5 के बाद नवंबर में सहालग शुरू हो जाएगी। बैंड वादकों ने कर्मचारियों को महामारी से बचने के लिए गलब्स,मास्क, सैनिटाइजर व मुंह से बजाने वाले वाद्ययंत्र का उपकरण की व्यवस्था की है। फर्रुखाबाद जनपद में लगभग एक हजार लोग बैंड की व्यवसाय कर रहे हैं।एक बैंड संचालक के यहां 15 से 20 कर्मचारी को रोजगार मिलता है। इसके अलावा रोड लाइट में भी 8 से 10 श्रमिक लगते हैं ।इस तरह बैंड व्यवसाय से तीस हजार से अधिक लोगों के परिवार का भरणपोषण होता है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS