Prime Minister Narendra Modi held a rally in Chapra on Sunday before the second phase of the Bihar assembly elections. During this, PM Modi attacked the grand alliance fiercely. He referred to a viral video of an elderly woman. In this video, the Burjug woman said that 'Modi's vote na deb, ta tohra ke deb'
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान से पहले रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में रैली की. इस दौरान पीएम मोदी ने महागठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने एक बुजुर्ग महिला के वायरल वीडियो का जिक्र किया. इस वीडियो में बुर्जुग महिला ने कहा था कि 'मोदी के वोट ना देब, त तोहरा के देब.' देखिए वीडियो
#BiharElection2020#PMModi