जनपद हरदोई के ब्लॉक सुरसा मे एक ग्राम सभा अक्षरामऊ अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर स्वास्थ्य कर्मी कभी नहीं आते। यह उपकेन्द्र आज से पाँच वर्ष पूर्व बना था जनता की सुविधा के लिये। किसी महिला की एएनसी जांच हो, टीकाकरण हो या कोई अन्य बीमारी हो जाए तो आम जनता ए एन एम बहन जी से स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर उपचार व सलाह ले सके परन्तु उपकेन्द्र हमेशा बंद होने की वजह से आम जनता को झोलाछाप चिकित्सकों के पास ही जाना पड़ता है। स्वास्थ्य उपकेन्द्र होने के बावजूद भी कभी न खुलने और किसी स्वास्थ्य कर्मी के यहां न आने के कारण यह स्वास्थ्य उपकेन्द्र सफेद हाथी ही सिद्ध हो रहा है। सरकार के लाख दावों के बावजूद भी धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाओं मे कोई सुधार नही है। टीकाकरण व दवाई आदि का ग्राम मे ही बैठकर खाना-पूर्ति कर ली जाती है। कोई स्टाफ आज तक नही आया जैसा कि ग्रमीणवासियो का कहना है। कई पंचवर्षीय योजना में प्रधान रहे प्रधान जी की भी कोई रुचि नही है।