After the controversy, Akshay Kumar and Kiara Advani starrer film Laxmi Bomb has been renamed to Laxmi. Now a new poster of this film has been released. Akshay Kumar has released a new poster of Lakshmi on social media. A completely new look of Kiara Advani is seen in the poster. At the same time, Akshay is also seen standing on the shore in the poster.
विवाद के बाद अक्षय कुमार और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब का नाम बदलकर लक्ष्मी कर दिया है. अब इस फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है. अक्षय कुमार ने लक्ष्मी का सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर रिलीज किया है. पोस्टर में कियारा आडवाणी का एकदम नया लुक दिख रहा है. वहीं पोस्टर में अक्षय भी लक्ष्मी बन किनारे पर खड़े दिख रहे हैं.
#AkshayKumar #LaxmiiPoster #FilmLaxmiiNewPoster