Mumbai Indians will clash with Delhi Capitals in match 51 of the Indian Premier League 2020 in Dubai on the afternoon of the 31st of October. MI, with 8 wins from 12 matches, has already qualified for the playoffs. DC has lost three matches in a row and need to win one of their remaining two matches to make it to the playoffs.
आईपीएल 2020 के 51वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस की टीम आमने-सामने होगी। मुंबई की टीम जहां पहले ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी है, वहीं दिल्ली की टीम को अगले दौर में पहुंचने के लिए एक जीत की दरकार है। लगातार तीन हार से परेशान दिल्ली आज पूरे दमखम के साथ मुंबई के साथ भिड़ेगी।
IPL2020 #MIvsDC #MatchPreview