शनिवार को कलेक्ट्रेट बड़वानी में प्रातः 10.30 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा ने इस शपथ के दौरान कलेक्ट्रेट कार्यालय के समस्त अधिकारि व कर्मचारि ने श्रमिक कार्य किए मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवंबर को बड़वानी में आयोजित होगी फिट बड़वानी, फिट मध्य प्रदेश साइकल रैली। कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के अगुवाई में प्रातः 6 बजे विजय स्तंभ से प्रारंभ होने वाली यह साइकिल रैली इंदौर रोड पर 25 किलोमीटर जाएगी एवं वापस आकर विजय स्तंभ पर ही समाप्त होगी।