देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 36वीं पून्यतिथि है। वैसे तो इंदिरा गांधी को सिर्फ आपात्काल के लिए याद किया जाता है लेकिन देश की सेवा में उनका लंबा योगदान रहा है। उननकी राजनीति ज़मीन से जुड़ी हुई राजनीति थी।
इंदिरा गांधी ने एक बार अपने भाषण में कहा था कि देश के सभी लोगों को अपना उत्तरदायित्व समना चाहिए। उन्होंने मानना था कि देश के सभी लोगों को अपना-अपना अधिकार समझना चाहिए और देश को आगे बढ़ने में अपना योगदान देना चाहिए।
देखिए गोन्यूज़ का यह ख़ास कार्यक्रम।