Corona effect: इस बार नहीं होगा दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला

Patrika 2020-10-30

Views 11

कोरोना इफेक्ट : इस बार नहीं होगा दुनिया का सबसे बड़ा पशु मेला

इस बार नहीं भरेगा पुष्कर पशु मेला

कोरोना को देखते हुए लिया गया निर्णय

अनलॉक.5 गाइड लाइन की समय सीमा 30 नवंबर तक

गाइड लाइन का असर पुष्कर पशु मेले पर
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पुष्कर पशु मेला इस बार आयोजित नहीं किया जाएगा। प्रदेश के पशुपालन विभाग ने पशु मेले को निरस्त किए जाने का निर्णय ले लिया है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक कोरोना को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने अनलॉक.5 गाइड लाइन की समय सीमा 31 अक्टूबर से बढ़ा कर 30 नवंबर कर दी है। इसका सीधा असर पुष्कर के पशु मेले पर पड़ा है। हालांकि अनलॉक दर्शन के चलते मेला अवधि के दौरान सीमित संख्या में श्रद्धालु पुष्कर सरोवर में स्नान व मंदिरों के दर्शन के लिए आ जा सकेंगे। मगर सरकारी स्तर पर कोई बड़ा समारोह नहीं होगा। न ही कोई रंगारंग कार्यक्रम होगा। इतना ही नहीं मेले में खरीद.फरोख्त के लिए आने वाले पशु एवं पशुपालकों को भी पुष्कर में जमावड़े की अनुमति नहीं दी जाएगी। इतना ही नहीं अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट बंद होने के कारण इस बार विदेशी मेहमान भी नहीं पा पाएंगे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS