RR vs KXIP : Raiphi Gomez का बयान, कहा- फाइनल जैसा होगा Rajasthan और Punjab का मैच| वनइंडिया हिंदी

Views 220

Kings XI Punjab (KXIP) will clash with Rajasthan Royals (RR) in match 50 of the Indian Premier League (IPL) 2020 in Abu Dhabi on the 30th of October. KXIP would want to continue their fightback and make it 6 wins in a row. They have won 6 and lost as many of the 12 matches they have played in the tournament and are placed at number 4 on the points table. The Royals have won 5 and lost 7 of the 12 matches they have played in IPL 2020 and are at number 7. They need to win all their matches to have any chance of qualifying.


आइपीएल 2020 में आज किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) से होना है. राजस्थान को हर हाल में इस मैच में जीत दर्ज करनी होगी. ऐसा नहीं होने पर वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ग्रीम स्वान का मानना है कि पंजाब को हराने के लिए राजस्थान के चारों विदेशी खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा. उन्होंने कहा कि स्टीव स्मिथ, बेन स्टोक्स, जोस बटलर और जोफ्रा आर्चर को निडर क्रिकेट खेलना होगा. केएल राहुल की अगुवाई वाली टीम को हराना राजस्थान के लिए आसान नहीं होगा. क्रिस गेल के आने के बाद से पंजाब की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. टीम लगातार पांच जीत दर्ज करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है.

IPL2020 #KXIPvsRR #MatchPreview

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS