कांग्रेस के नेताओ के बयान सेना के मनोबल गिराने वाले है, कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस को जमकर घेरा

Bulletin 2020-10-30

Views 17

कांग्रेस द्वारा लगातार देश विरोधी बयानबाजी को लेकर भारतीय जनता पार्टी हमेशा से मुखर उसका जवाब दिया। चीन द्वारा घुसपैठ को लेकर राहुल गांधी ने पहले भी बयान देकर मोदी जी को घेरने की कोशिश की थी और पुलवामा हमले पर भी सेना पर सवाल खड़े किए थे। इन्हीं सब बयानों के बाद परसों पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री ने बयान दिया की पुलवामा की घटना हमारे कौम की सफलता है। इन सब बयानों के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने अफसोस जाहिर करते हुए कहा कि पुलवामा की घटना हुई तब कांग्रेस के नेताओ को पाकिस्तान के अखबारों ने प्रमुख रूप से प्रकाशित कर उनको हीरो बताया। वर्तमान में बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव और राहुल गांधी एक ही मंच पर थे और राहुल ने बयान दिया कि प्रधानमंत्री मोदी जी जवाब दें कि चीन की सेना 1200 किलोमीटर अंदर कैसे घुस गई। एक ऐसा राजनीतिक दल जो देश का सबसे पुराना दल है और जो दावा करता है कि देश को स्वतंत्रता उन्होंने दिलाई है। जब उनके नेता इस प्रकार की बयान बाजी को करें तो यह देश की सेना का मनोबल गिराने वाला बयान है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS