आईपीएल सीजन 13 (IPL 13) का रोमांच अब धीरे धीरे और बढ़ता जा रहा है क्योंकि अब लीग के सभी मुकाबले खत्म होने वाले हैं. अभी साफ नहीं कहा जा सकता है कि कौनसी टीम टॉप पर रहने वाली है और किस को अंतिम स्थान के साथ लीग को खत्म करना होगा. आईपीएल में इतने रोमांचक मैच हो रहे हैं जिसके कारण रोजाना प्वाइंट्स टेबल की तस्वीर बदलती जा रही है. आईपीएल में हर टीम के अंतिम मैच बचे हैं ऐसे में देखना होगा कि टॉप में किसी टीम को जगह मिलती है.
#IPL2020 #iplpointstable2020 #iplpointstable