Desh Ki Bahas : कांप रहा था बाजवा, परेशान था पाकिस्‍तान का कप्‍तान

NewsNation 2020-10-30

Views 12

पाकिस्‍तान के मंत्री फवाह चौधरी कहते हैं कि पुलवामा हमला हमने कराया था. पाकिस्‍तान की ओर से यह बड़ी स्‍वीकारोक्‍ति है. 14 फरवरी 2019 को पुलवामा अटैक हुआ था और 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्‍ट्राइक हुई थी. भारत के जांबाज अभिनंदन वर्तमान ने मिग लड़ाकू विमान से ही पाकिस्‍तान के एफ-16 को मार गिराया था. इसी दौरान वे एलओसी के बाहर चले गए और पाकिस्‍तान ने उन्‍हें पकड़ लिया. भारत ने जब कूटनीतिक, राजनीतिक और अंतरराष्‍ट्रीय दबाव बनाया तो पाकिस्‍तान के मंत्रियों के पैर कांपने लगे. पाकिस्‍तान का मानना था कि अभिनंदन को न छोड़ने पर भारत रात के 9 बजे अटैक कर देगा. इससे पहले पूर्व भारतीय वायुसेनाध्‍यक्ष बीएस धनोवा ने माना था कि भारत ने पाकिस्‍तान के फॉरवर्ड पोस्‍ट को तबाह करने की प्‍लानिंग कर ली थी. अब भारत का डर पाकिस्‍तान के संसद के अंदर भी दिखने लगा है.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS