प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से दो दिन के गुजरात दौरे पर जाएंगे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी का केवडिया और अहमदाबाद के बीच समुद्री विमान सेवा (सीप्लेन) सहित कई परियोजनाओं की शुरुआत करने का कार्यक्रम है. मोदी के आज अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचने के बाद गांधीनगर में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के परिवार से मिलने की उम्मीद है. प्रधानमंत्री इसके बाद नर्मदा जिले के केवडिया के लिए रवाना होंगे. गुजरात में मार्च के अंत में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरुआत के बाद से मोदी का अपने गृह राज्य का यह पहला दौरा होगा.
#PMModi #Gujrat #Seaplane