To promote jute bags on Thursday, the Union Cabinet will be packing food grains in jute bags. Now, 100 percent packing of food grains will be packed in jute bags and 20 percent packing of sugar in jute bags. The committee will decide what the cost of jute bags will be for the common people.
केंद्रीय कैबिनेट ने गुरुवार को जूट के बैग को बढ़ावा देने के लिए खाद्यान के सामान की जूट के बैग में पैकिंग की जाएगी. अब खाद्दान की सौ फीसदी पैकजिंग जूट के थैलों और चीनी के बीस फीसदी सामान की पैकजिंग जूट के थैलों में ही होगी. आम लोगों के लिए जूट के थैलों का क्या दाम होगा, इसका फैसला कमेटी करेगी.
#ModiCabinet #JutePackaging #oneindiahindi