बसपा नेता ने उठाया यह खौफनाक कदम, पत्र हुआ वायरल
#Baspa Neta #Uthaya yah khaufnak kadam #letter hua viral
गाजीपुर। बहुजन समाज पार्टी के मुखिया के द्वारा विधानसभा चुनाव,लोकसभा चुनाव सहित तमाम चुनाव में प्रत्याशियों से पैसा लिए जाने का मामला कई बार मीडिया की सुर्खियां बटोर चुका है। वही एक बार फिर से गाजीपुर में 2022 के चुनाव के लिए दो करोड़ रुपए की डिमांड की बात उस वक्त सुर्खियों में आया । जब बसपा के कार्यकर्ता व बर्तन व्यवसायी के द्वारा सुसाईड करने के बाद बरामद सुसाइड नोट मिला। जिसमें 2022 के चुनाव में मायावती के द्वारा मांगी गई दो करोड़ रूपया की व्यवस्था ना कर पाने के चलते आत्महत्या कर रहा हूं। जिसका जिक्र सुसाईड नोट में किया गया है।